पुत्र : पापा आज छुट्टी क्यों है स्कूल में ?
पिता : बेटा आज १४ नवम्बर है आज चिल्ड्रेंस डे है .
पुत्र : ये चिल्ड्रेंस डे क्या होता है ?
पिता : आज चाचा नेहरु का बर्थ डे है .पुत्र : लेकिन मेरे तो केवल सोनू चाचा है
ये चाचा नेहरु कौन है , आपने कभी बताया नहीं ?पिता : ये इंडिया के फर्स्ट प्राईम मिनिस्टर थे .
पुत्र : तो ये प्राईम मिनिस्टर क्या होता है ?
पिता : वो जो देश को चलाता है .
पुत्र : तो फिर आप देश क्यों नहीं चलाते ?
पिता : प्राईम मिनिस्टर के पास बहुत ताकत होती है .
पुत्र : क्या स्पाईडरमैन से भी ज्यादा ?
पिता : नहीं स्पाईडरमैन से कम .पुत्र : तो क्या आपके पास ताकत नहीं है ?
पिता : मेरे पास भी ताकत है, मै घर चलाता हूँ.पुत्र : पर आपके पास प्राईम मिनिस्टर का ताकत क्यों नहीं है ?
पिता : बेटा तुम बड़े होकर समझ जाओगे .पुत्र : पर मैं अभी क्यों नहीं समझ सकता ?
पिता : बेटा समय के साथ तुम ये भी समझ जाओगे.पुत्र : पर मुझे अभी समझना है .
पिता : तो ठीक है , पहले ये कार चला के दिखाओ .पुत्र : मैं तो अभी छोटा हूँ.
पिता : हाँ बेटा तुम अभी छोटे हो जब बड़े हो जाओगे तो कार भी चला लोगे ,
और ये भी समझ जाओगे की देश प्राईम मिनिस्टर ही चलाता है .
पुत्र : अच्छा चाचा नेहरु कहाँ है ?
पिता : क्यों , जानकर क्या करोगे ?पुत्र : अरे शाम हो गई न .
पिता : हाँ तो उससे क्या .पुत्र : चाचा नेहरु के साथ बर्थ डे सेलिब्रेट करना है .
पिता : लेकिन चाचा नेहरु तो मर गए , यानी इस दुनिया में नहीं रहे .
पुत्र : तो फिर उनका बर्थ डे सेलिब्रेट क्यों करते हैं ?
पिता : अच्छा इन्टेलीजेंट तुम की मैं ?
पुत्र : पापा मैं..मैं .
पिता : तो तुम्ही बताओ क्यों ?पुत्र : पापा मुझे पता नहीं .
पिता : बेटा तो मुझे भी पता नहीं . अजय अमिताभ सुमन
उर्फबेनाम कोहड़ाबाज़ारी
No comments:
Post a Comment