सड़क पे एक्सीडेन्ट में लोगो को मरते देख
डरने वाला आदमी , ऑफिस में लेट पहुँचने के डर से
सड़क पे सरपट दौड़ लगाने वाला आदमी .ऑफिस में अपने से छोटे स्टाफ को
झूठ बोलने पे गाँधी का लेक्चर देने वाला आदमी ,और घर पे पडोसी को एवोइड करने के लिए
बेटे से झूठ कहलवाने वाला आदमी .
बेटे को टी वी से चिपक कर क्रिकेट देखने पे
जोर से डपटने वाला आदमी , और ऑफिस से लौटते वक्त एक दुकान के सामने खड़े हो
मिनटों क्रिकेट का लुत्फ़ उठाने वाला आदमी .
कोर्ट में क्लर्क के एक्स्ट्रा पैसे मांगने पे
झुंझलाने वाला आदमी ,और रोड पे एक का सिक्का मिलने पे
चुपचाप जेब में रखने वाला आदमी .
सुबह जल्दी उठने का निश्चय कर
रात को जल्दी सोने वाला आदमी ,और सुबह थोड़ा और थोड़ा और कर
देर से उठकर झुंझलाने वाला आदमी .
मैं अनेक हूँ .
अजय अमिताभ सुमन
उर्फबेनाम कोहड़ाबाज़ारी
No comments:
Post a Comment