सड़कों पे चलती महिलाओं पे बुरी नजर डालते हो
याद आती नहीं ?
तुम्हारी भी बीबी , बहन हैं , क्या इनकी
फरियाद नहीं सताती ?
पर ये अगर सड़कों पे चलती महिलाओं पे लाईन मारते हैं
तो ध्यान मत दो , इनकी और बात है
उपदेश औरों पे लागु होने के लिए होते हैं
कानून है समाज का , और ये अपवाद हैं .
अजय अमिताभ सुमन
उर्फ
बेनाम कोहड़ाबाज़ारी
No comments:
Post a Comment